Jaunpur News : जिलास्तरीय इण्टर कालेज खेल प्रतियोगिता शुरू | Naya Savera Network

डा. पंकज व नीरज राजहंस ने किया नेतृत्व
जौनपुर।
माइक्रोटेक कालेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी मुर्तजाबाद मुफ़्तीगंज-केराकत के प्रबन्धन निदेशक डॉ पंकज राजहंस एवं नीरज राजहंस के नेतृत्व में जिलास्तरीय इण्टर कालेज खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र यादव अध्यक्ष बार एसोसिएशन दीवानी न्यायालय जौनपुर तथा विशिष्ट अतिथि आशीष श्रीवास्तव पूर्व कप्तान एवं वर्तमान मुख्य चयनकर्ता भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने किया। उद्घाटन मैच पब्लिक इण्टर कालेज केराकत और श्री गणेश राय इण्टर कालेज डोभी के बीच हुआ जिसमें पब्लिक इण्टर कालेज की टीम ने जीत हासिल की। इसी तरह कबड्डी में फूलपत्ती इण्टर कालेज धानापुर, सीताराम इण्टर कालेज हनुआडीह, आदर्श इण्टर कालेज पतरही, पब्लिक इण्टर कालेज केराकत की टीम विजयी रही। कार्यक्रम में आये समस्त अतिथियों का कालेज के रजिस्ट्रार जय मंगल सिंह ने आभार व्यक्त किया। अन्त में कॉलेज के प्राचार्य डॉ गौरव श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मां वैष्णो इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य सुजाता जी, ज्ञानोदय से रामबदन जी, सीताराम से राहुल जी, विश्वनाथ पीजी कॉलेज से सौरभ श्रीवास्तव, फूलपत्ती इण्टर कालेज से दिलीप विश्वकर्मा जी, शुभम श्रीवास्तव, अम्बुज सिंह, आशीष प्रजापति, नीरज मौर्या, रमेश यादव, उधम बहादुर सिंह, सत्यजीत यादव, वेद प्रकाश, उजाला सरोज, शिवांगी सिंह, मुस्कान सिंह, सीमा चौहान, ममता सिंह, दर्शना राय, शाहीन, प्रियंका, पुनम, शिवानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*Happy New Year 2025: श्री कृष्णा न्यूरो मानसिक रोग चिकित्सालय के डा. हरिनाथ यादव की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: राम आधार सिंह महाविद्यालय आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर | प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह | प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें