Jaunpur News : लक्ष्य निर्धारित कर अपने विषय की करें तैयारी | Naya Savera Network

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर के पकड़ी मोहल्ले में स्थित न्यू शक्ति कॉलेज आफ आईटी एण्ड मैनेजमेंट के सभागार में गुरुवार को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित सीसीसी एवं ओ-लेवल प्रशिक्षण योजनान्तर्गत उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
सीसीसी परीक्षा में उत्तीर्ण  सौरभ, हिमांशु, दीपक, शिवम, गुड़िया व ओ-लेवल परीक्षा में नेहा, शिवानी, अंजलि, दीक्षा, प्रिया, रुचिता, आकांक्षा, जान्हवी, निकिता, अलाउद्दीन, शब्बों, शैलेश, प्रज्ञा व पूजा तथा ट्रिपल सी में प्रियांशु, सूरज, अलशिफा, दीपा, कृष्णा, काजल, अनामिका, रागिनी, विशाल, सानिया, आंचल, शिल्पा, मुस्कान व कल्पना समेत 120 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि जिला पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण अधिकारी ने सम्मान पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। सभी छात्र-छात्राओं को रोजगार परक ओ-लेवल एवं सीसीसी की परीक्षा में उत्तीर्ण करने पर शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि पढ़ाई के दौरान मन को कहीं भटकने न दें और एक लक्ष्य निर्धारित कर अपने विषयों का अध्ययन करें। कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के माध्यम से हर वर्ग के लिए इस तरह की महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से युवाओं को तकनीकी एवं रोजगार परख शिक्षा देने का जो कार्य कर रही है। संस्थान के निदेशक राजन सिंह ने छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Happy New Year 2025: S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
Ad


*Happy New Year 2025: पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें