Jaunpur News : कविता पाठ प्रतियोगिता में रानी ने पुरस्कार जीतकर बढ़ाया मान | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा परिषदीय उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 के छात्र-छात्राओं के लिये कक्षानुरुप देशभक्ति आधारित गीतों/कविताओं पर आधारित ‘कविता पाठ प्रतियोगिता‘ जो कि क्रमशः विद्यालय, जनपद स्तरीय पर आयोजित की गयी। जिसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति आधारित कविता पाठ की विडियो रिकार्डिंग के आधार पर जनपद जौनपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुकुड़ीपुर, विकास खण्ड जलालपुर की छात्रा रानी सरोज ने प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करके का जनपद का सम्मान बढा़या और पुरस्कार स्वरुप रुपये 4000 की धनराशि प्राप्त की। 


 इसी प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर उपरोक्त छात्रा रानी सरोज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता हेतु चयनित की गयी थी। छात्रा के प्रथम स्थान आने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा पुरस्कार स्वरुप रुपये 2100 की धनराशि प्रदान की गयी। 



जनपद स्तर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर डेडारपुर विकास खण्ड रामनगर की छात्रा निक्की गौड ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार स्वरुप रुपये 1500 एवं कम्पोजिट विद्यालय गरियांव विकास खण्ड मुगंराबादशाहपुर की छात्रा प्रिंसी मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार स्वरुप रुपये 1100 की धनराशि प्राप्त किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए निरन्तर प्रगति करने की शुभकामना दी। इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण विशाल कुमार, जिला समन्वयक एमआईएस दुर्गा प्रसाद सिंह, एसआरजी डॉ0 कमलेश यादव व अजय मौर्य तथा सम्बन्धित विद्यालयों के अध्यापक व एआरपी गण उपस्थित रहे।


*Happy Republic Day 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठु​कराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें