Jaunpur News : ​स्वच्छ महाकुंभ हेतु जौनपुर कार्यकर्ताओं द्वारा भेजा गया थाली एवं थैला | Naya Savera Network

जौनपुर। प्रयागराज में आयोजित दिव्य महाकुंभ  को स्वच्छ एवं हरित करने की योजना के तहत संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा देश भर 'थैली और थाली का अभियान' चलाया जा रहा है जिसमें कार्यकर्ताओं के द्वारा एक कपड़े का थैला और एक थाली भेंट किया जा रहा है उसी क्रम में  दि. 17 जनवरी को माधव संघ आश्रम, शिवापार पर कुंभ गमन हेतु कार्यक्रम आयोजित हुआ।
काशी प्रान्त पर्यावरण संयोजक कृष्ण मोहन ने कहा कि यह महापुरुषों के स्वच्छता रूपी विचार को साकार रूप देने के लिए देशव्यापी अभियान है। वसुधैव कुटुंबकम भारतीय संस्कृति की मूल आत्मा है। हमें सबसे पहले वसुधा को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 45 दिनों के इस महापर्व में देश-विदेश के 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित होने वाले हैं ऐसे में इस महापर्व में 40,000 टन कचड़ा उत्सर्जित होने का अनुमान है और क्योंकि पूरे प्रयागराज कुंभ में 10000 से अधिक स्थानों पर सत्संग, पूजन और भंडारे का आयोजन होता है, अतः काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम देश विदेश के कोने-कोने से इस महा कुंभ का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज आयेगा।
ऐसे में प्रयागराज कुंभ को हरित कुंभ बनाने एवं प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने की कोशिश में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के निर्देशानुसार पूरे देश भर में कार्यकर्ता हरित कुंभ अभियान के तहत प्रयागराज महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त कुंभ बनाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। इस कार्यक्रम में कृष्ण मोहन प्रान्त पर्यावरण संयोजक, महेंद्र पर्यावरण संयोजक नगर, डॉ रागिनी गुप्ता, डॉ ज्योति मिश्रा, निवेदिता आनंद जी, शैलेश कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।

*Happy New Year 2025: अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें