Jaunpur News : भारत से ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिलाने वाले नेता जी को किया गया याद | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रवीर सेना द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 129वीं जयंती सब्जी मण्डी स्थित आदिशक्ति मां दुर्गा मंदिर परिसर पर मनायी गयी जिसकी अध्यक्षता कृष्ण कुमार यादव ने किया। इस मौके पर ओम प्रकाश गुप्ता ने नेता जी के जीवनी से सभी को अवगत कराया। साथ ही सेना प्रमुख महेश कुमार ने सभी से आग्रह किया कि युवा पीढ़ी को अपने महापुरुषों के इतिहास को पढ़ना चाहिये जिससे हमारे जीवन में भी उनके जैसे आचरण का पौधा जन्म ले सके। इस अवसर पर रोहित साहू, नीरज सेठ, डा. सूरज जायसवाल, डा. दिवाकर गुप्ता, आनन्द कुमार, आशीष जी, सियाराम जी, अनिकेत मोदनवाल, मंगल सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे जिन्होंने नेता जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये भारत माता की आरती करके कार्यक्रम समाप्त किया।