Jaunpur News : ​संस्कृति उत्सव के लिये कलाकारों का होगा चयन | Naya Savera Network

जौनपुर। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पत्र द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अन्तर्गत 'संस्कृति उत्सव 2024-25' मनाये जाने सम्बन्धी निर्देश दिये गये हैं। दिये गये निर्देश के क्रम में गांव, पंचायत, ब्लाक, तहसील एवं जनपद स्तर के कलाकारों द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान का कार्यक्रम सम्पन्न किया जाना है तथा तहसील स्तर पर निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता जनपद स्तर/मुख्यालय पर किया जाना है।
उक्त संस्कृति उत्सव में गायन क्षेत्र में शास्त्रीय गायन, ख्याल, ध्रुपद, उपशास्त्रीय गायन, ठुमरी, दादरा, चैती, चैता, झूला, होरी, टप्पा, लोक गायन, कजरी, चैती, झूला, बिरहा, आल्ह, निर्गुण, लोकगीत, कव्वाली आदि, सुगम संगीत, गीत गजल, भजन, देशभक्ति गीत एवं अन्य, वादन क्षेत्र -स्वर वाद्य सुषिर वाद्य बांसुरी, शहनाई, हारमोनियम तन्तु वाद्य आदि तथा नृत्य क्षेत्र में- कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मोहिनीअट्टम सहित अन्य शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, आदि तथा लोक नाट्य क्षेत्र में नौटंकी, रामलीला, स्वांग, नुक्कड नाटक आदि विधा में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
जिला सूचना अधिकारी ने जनपद के कलाकारों को अवगत कराया कि 'संस्कृति उत्सव हेतु जिला सूचना कार्यालय से फार्म का प्रोफार्मा प्राप्त कर आफलाइन फार्म भरकर जिला सूचना कार्यालय में 20 जनवरी तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्य किसी जानकारी के लिए जिला सूचना कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

*Happy New Year 2025: श्री कृष्णा न्यूरो मानसिक रोग चिकित्सालय के डा. हरिनाथ यादव की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: राम आधार सिंह महाविद्यालय आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर | प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह | प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें