Jaunpur News : भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत | Naya Savera Network
जौनपुर। नगर के तारापुर कालोनी में पहुंचे भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह का समर्थकों ने माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब से कुश्ती संघ की कमान वृजभूषण शरण सिंह हाथ में आई कुश्ती के क्षेत्र में काफी उत्थान हुआ है। पिछले 5 ओलम्पिक से लगातार मेडल मिले हैं। कुश्ती का विवादों के घेरे में रहने से खेल का नुक़सान जरुर हुआ। 3 खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए घिनौना आरोप लगाया और कुश्ती का बंटाधार किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में खेलों को खूब बढ़ावा मिला है। खेलों इंडिया का बजट ही लगभग 9 हजार करोड़ है। मोदी सरकार में खेलों के लिए बेहतर काम हो रहा है। खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम बनने के साथ ही अन्य सहयोग सरकार द्वारा मिल रहा है जिसका साकारात्मक परिणाम भी दिख रहा है। स्वागत करने वालों में जेपी सिंह, डा. कोमल सिंह, डा. सुबाष राय, विजय प्रकाश सिंह, अमित राय, पत्रकार विद्याधर राय 'विद्यार्थी', स्नेहिल राय, राघव सिंह, राजन राय आदि प्रमुख रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News