Jaunpur News : क्रॉस कंट्री रेस में उजाला यादव और गोलू यादव ने जीती प्रतियोगिता | Naya Savera Network




नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ एवं जिला प्रशाासन जौनपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी, 2025 को ’’गणतन्त्र दिवस’’ के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के तत्वावधान में पुरूष एवं महिला वर्ग की 05 किमी0 क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन प्रातः 7.00 बजे से कुत्तुपुर तिराहे से इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम सिद्दीकपुर तक कराया गया। प्रातः 8.30 झण्डारोहण के पश्चात संविधान की शपथ  खिलाड़ियों को चन्दन सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा दिलवाया गया।

 उक्त क्रास कन्ट्री रेस में खिलाड़ियों की अधिकाधिक संख्या में प्रतिभागिता रही, रेस का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर इन्द्रनन्दन सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर के कर-कमलों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि श्याम बाबू यादव, जिला पंचायत सदस्य तथा विशिष्ट अतिथि विनोद उपाध्याय, महामंत्री का स्वागत चन्दन सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर द्वारा अंगवस्त्रम प्रदान कर, किया गया।  इस अवसर पर सोनू यादव के साथ राजकुमार यादव, कन्हैया यादव, अमरजीत यादव, कृष्ण कुमार यादव, शशि कुमार यादव एवं दिलीप कुमार उपस्थित थे। समापन समारोह में जनपद जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों से सम्मिलित होने आये खिलाड़ियों को देखकर श्यामबाबू यादव, जिला पंचायत सदस्य ने प्रशंसा किया तथा सभी को अपना आर्शिवाद प्रदान करते हुए पुरूष एवं महिला वर्ग में प्रथम छः स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को उनके द्वारा पुरस्कृत किया गया। 


प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है, महिला वर्ग- उजाला यादव प्रथम, खुशी यादव द्वितीय, शिवांगी यादव तृतीय, बिन्दु चौहान चतुर्थ, आया चौहान पंचम एवं प्रिया यादव षष्टम स्थान पर रहीं। पुरूष वर्ग- गोलू यादव प्रथम, खादिम शाह द्वितीय, श्रेयांश यादव तृतीय, कप्तान गौतम चतुर्थ, चंचल मौर्या पंचम एवं अजय सोनकर षष्टम स्थान पर रहे।




*Happy Republic Day 2025: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर | प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह | प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: यश हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर फ्रैक्चर स्पाइन क्लिनिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें