Jaunpur News : देश संविधान से चलेगा न कि गीता-कुरआन से | Naya Savera Network

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम कुसरना नोनमटिया में रविवार को दोपहर संजय यादव 'बल्टहरा' के आवास पर आयोजित सांसद प्रिया सरोज के सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुये मछलीशहर लोकसभा सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि देश संविधान से चलेगा न कि गीता और कुरआन से। भाजपा मन्दिर मस्जिद की बात करके भोले भाले आम लोगों को गुमराह करती है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में सभी को सम्मान के साथ जिने का अधिकार दिया है।
वहीं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कहा कि भारती जनता पार्टी ठगों का गिरोह है। बीजेपी के लोगों ने गरीबों की गोमटिया फुकने का काम किया है। आज देश का गृह मंत्री संसद में बैठक बाबा साहेब का अपमान करता है। पीडीए ही हमारे संविधान और आरक्षण को बचाएगी। समेत तमाम पार्टी से जुड़ी बातों को कहा।
इस अवसर पर सुरेश यादव, आजाद कुरैशी, मुकेश यादव, जयसिंह यादव, चन्द्रेश यादव, गुड्डू यादव, प्रधान राम समुझ यादव, विनोद यादव, भगवती चरण सरोज, अजित सिंह यादव, सुदर्शन यादव, आरती महाजन, शशिकला यादव, जितेंद्र प्रसाद, जय प्रकाश राम, सुभाष यादव, प्रमोद यादव, जिलेदार यादव, लक्षमन राजभर, धीरज यादव, वृजेश यादव, राम प्रवेश मास्टर, सुरेश यादव युवजन सभा, सौरभ यादव समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नीरज फलवान और संचालन पवन मण्डल ने किया।

*Happy New Year 2025: LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: व्यवसायी एवं समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: यश हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर फ्रैक्चर स्पाइन क्लिनिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें