Jaunpur News : जौनपुर को हराकर आजमगढ़ ने जीता खिताब | Naya Savera Network

IPL के स्तर क्रिकेटर कामरान खान बने मैन ऑफ द सीरीज
शाहगंज, जौनपुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के भरौली गांव में अलहयात क्रिकेट क्लब भरौली द्वारा तीसरे ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार की देर शाम नोमान एंड कंपनी आजमगढ़ और शिव इलेवन जौनपुर के बीच खेला गया,जिसका उदघाटन संयुक्त रूप से अब्दुल्लाह शेख और सपा नेता जीशान शेख ने फीता काटकर किया। जौनपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जहां निर्धारित 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाकर आजमगढ़ को 88 रनों का टारगेट दिया, जिसका पीछा करने उतरी आजमगढ़ की टीम ने 5.1 ओवर में ही 6 विकेट से मैच जीत खिताब पर कब्जा जमा लिया।
गौरतलब रहे कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के पूर्व क्रिकेटर कामरान खान समेत देश के अलग अलग हिस्सों से खिलाड़ियों ने शिरकत की। 5 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार की शाम खेला गया जिसमें आजमगढ़ की टीम ने जीत हासिल की। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज राजस्थान रॉयल्स के पूर्व क्रिकेटर कामरान को मिला। विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपए का चेक जबकि उप विजेता जौनपुर को 1 लाख रुपए का चेक दिया गया, जबकि मैंन ऑफ द सीरीज के रूप में टीवीएस स्पोर्ट बाइक दी गई। इस अवसर पर इश्तियाक प्रधान, समाजसेवी गुफरान अहमद, समाजसेवी आसिफ आरएन, मुन्ना भाई गद्दोपुर, फरहान शेख, सहीम अख्तर, दबीरुल हसन, इस्लाहुद्दीन, साकिब समेत क्षेत्र के अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

*Happy New Year 2025: श्री कृष्णा न्यूरो मानसिक रोग चिकित्सालय के डा. हरिनाथ यादव की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: राम आधार सिंह महाविद्यालय आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर | प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह | प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें