Jaunpur News : मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने ब्लाक क्षेत्र के 3 गौशाला का किया निरीक्षण | Naya Savera Network

इमलो पाण्डेय पट्टी के अस्थाई गौशाला में मिली काफी दुर्व्यवस्था, केयर टेकर को लगाये फटकार
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने गुरुवार को धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के 3 गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान इमलो पांडेय पट्टी के अस्थाई गौशाला में उन्हें काफी दूर व्यवस्थाएं मिलीं जिस पर उन्होंने केयर टेकर को फटकार लगाई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव ब्लॉक क्षेत्र के इमलो पाण्डेय पट्टी के अस्थाई गौशाले पर पशु चिकित्सा अधिकारी धर्मापुर डॉ0 धर्मेंद्र सिंह के साथ निरीक्षण करने पहुंच गये। गौशाला में प्रवेश करते ही उन्हें काफी गंदगी मिली। गोवंशों को ठंड से बचाव के लिए भी उचित व्यवस्था नहीं मिली जिस पर उन्होंने केयर टेकर को जमकर फटकार लगाई। वहीं ग्राम प्रधान दशरथ बिंद को भी गौशाले की देख-रेख व्यवस्था में अपना सहयोग न देने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने एक सप्ताह में व्यवस्था ठीक कर लेने का निर्देश दिया।
इस दौरान कुल 95 गोवंश मौजूद मिले। इसके बाद वह कौवापार गांव में बने गौशाले पर पहुचे। यहां उन्होंने एक नया भूसा घर बनावने तथा तिरपाल की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया। वहीं धर्मापुर के गौशाले मे गोवंशों के लिए के लिए चुनी-चोकर की और मात्रा बढ़ाने के लिए कहा।


*Happy New Year 2025: अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें