Jaunpur News : दुकान से घर जा रहे 2 सगे भाइयों को मनबढ़ों ने पीटा | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के गौशाला तिराहे पर चाऊमीन की दुकान चलाने वाले दो सगे भाई शुक्रवार रात 9 बजे के लगभग दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। दोनों भाइयों को रास्ते में राजापुर नंबर दो गांव के पास घात लगाकर बैठे मनबढ़ों ने पिटाई कर दिया, जिससे दोनों भाई घायल हो गए। शनिवार को सुबह क्षेत्र के जमालिया गांव निवासी घायलों के पिता राम प्रसाद सोनकर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनके दो लड़के राहुल सोनकर उर्फ भोनू व संतोष सोनकर दुकान बंद कर बाइक से घर जमलिया जा रहे थे। रास्ते में सनराइज स्कूल के पास पहले से घात लगाकर बैठे दिलावरपुर निवासी आशीष यादव पुत्र श्याम बहादुर व जमलिया गांव निवासी अंकुश पटेल पुत्र सुरेश अपने चार अन्य साथियों के साथ हॉकी डंडा लेकर बैठे थे, जैसे ही दोनों वहां पहुंचे हॉकी डंडे से पिटाई करने लगे जिससे दोनों बाइक से गिरकर घायल हो गए। आधे घंटे के बाद किसी तरह एक लड़के ने फोन कर घर पर घटना की जानकारी दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन दोनों को लेकर जौनपुर एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां दोनों का उपचार चल रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मौके पर दरोगा को भेजा गया है। जांच के बाद मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

*Happy New Year 2025: वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठु​कराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें