Jaunpur News : दिव्य भव्य महाकुंभ के दृष्टिगत 13 विभिन्न स्थानों पर शिविर कैम्प | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। दिव्य भव्य महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत पुलिस के सहयोग से 11 जनवरी से मेले में आये श्रद्धालुओं हेतु मेडिकल कैम्प लगाया जा रहा है जो प्रातः-08.00 से रात्रि-08.00 बजे व रात्रि-08.00 से प्रातः-08 बजे तक कार्य करेगा। जिसकों भी कुंभ के दौरान स्वस्थ सम्बन्धी दिक्कत है, यहां आकर सेवाएं ले सकते हैं। यह शिविर कैम्प थाना परिसर मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर व मीरगंज के अतिरिक्त चौकी, तिराहा/चौराहा पर कुल 13 जगह लगाया जा रहा है। शिविर कैम्प में चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ मय एम्बुलेंस सहित डयूटी लगाई गई है। कैंप स्थल का नाम थाना परिसर मछलीशहर, सतहरिया पुलिस चौकी, कंट्रोल रूम सीड़ा थाना मुंगराबादशाहपुर, सरोखनपुर गेट थाना मुंगरा बादशाहपुर, थाना परिसर मुंगराबादशाहपुर, तरहती मोड थाना मुंगराबादशाहपुर, होल्डिंग एरिया हिंद इंटर कॉलेज थाना मुंगराबादशाहपुर, इतहरा तिराहा थाना मुंगराबादशाहपुर, गोधुवा तिराहा थाना मुंगराबादशाहपुर,पूरऊपुरथाना मुंगराबादशाहपुर, गोविंद दासपुर थाना मुंगराबादशाहपुर, बभनियाव थाना मीरगंज, जंघई चौकी थाना मीरगंज शिविर कैम्प लगाई गई।



*Happy New Year 2025: वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ल की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें