Entertainment News: Swara Bhaskar का X अकाउंट हमेशा के लिए हुआ सस्पेंड | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का अकाउंट पर्मानेंटली सस्पेंड कर दिया गया है। एक्स्ट्रेस की तरफ से इस बात की जानकारी खुद दी गई। उन्होंने इसके बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके जानकारी दी। स्वरा ने दो पोस्ट में वे स्क्रीनशॉट भी शेयर किए जिसमें अकाउंट के सस्पेंड होने की वजह बताई गई है।
स्वरा की तरफ से इंस्टाग्राम में पोस्ट करके एक्स अकाउंट के सस्पेंड होने के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि रिपब्लिक डे पर पोस्ट करने के लिए उनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। स्वरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बताया कि कैसे उनके दो अलग-अलग पोस्ट प कॉपी राइट के उल्लंघन की वॉर्निंग दी गई थी और फिर उनके X अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया।
स्वरा भाष्कर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर 30 जनवरी और 26 जनवरी को X पर पोस्ट की गई डिटेल को शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने एक्स की तरफ से आए कॉपीराइट उल्लंघन के मैसेज को अपने फैंस के साथ शेयर किया। एक्स अकाउंट पर्मानेंटली सस्पेंड होने से एक्ट्रेस काफी नाराज भी हैं। उन्हों ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा , 'आप ये सब यू ही नहीं कर सकते।' डियर एक्स, मेरे दो ट्वीट में से दो फोटो पर कॉपीराइट उल्लंघन को मार्क किया गया है। मैं अपने अकाउंट को खोल नहीं सकती और आपकी तरफ से मेरे अकाउंट को पर्मानेंटली सस्पेंड कर दिया गया।
एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, 'एक नारंगी बैकग्राउंड और हिंदी देवनागरी लिपि में लिखा था- गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं। ये भारत में प्रगतिशील आंदोलन का एक लोकप्रिय नारा है। यह कोई कॉपीराइट उल्लंघन नहीं है। यह एक मुहावरे की तरह है। उन्होंने इसके आगे लिखा कि दूसरी फोटो में मेरे बच्चे की तस्वीर है जिसमें उसका चेहरा छिपा हुआ है जिसमें वह भारतीय ध्वज रहा रहा है। उस पर उस पर 'हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया' लिखा हुआ है। उन्होंने पूछा कि आखिर यह कैसे कॉपीराइट उल्लंघन हो सकता है।
- इन वजहों से X अकाउंट हो सकता है सस्पेंड
जब भी किसी का कोई सोशल मीडिया अकाउंट सस्पेंड किया जाता है तो इसका साफ मतलब होता है कि उसने कंपनी की पॉलिसी और नियमों का उल्लंघन किया है।
कई बार किसी एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट से सुरक्षा के उल्लंघन पर भी कंपनी अकाउंट सस्पेंड कर देती हैं।
अगर आप एक्स पर दूसरों को उनकी जाति, राष्ट्रीयता, आयु, लिंग या फिर गंभीर बीमारियों का उल्लेख करके अपमान करते हैं या फिर धमकी देते हैं तो ऐसे में अकाउंट सस्पेंड हो जाता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में हिंसक या फिर आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने पर भी अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाता है।
अगर आप एक्स पर कोई ऐसा कंटेंट शेयर कर रहे हैं जिससे उग्रवाद या फिर आतंकवाद जैसी घटनाओं को बढ़ावा मिलता है तो इससे भी अकाउंट सस्पेंड हो जाता है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Entertainment
Entertainment News
Local News
Naya Savera
New Delhi