Bihar News : सारण में भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन कारोबारी गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
छपर। बिहार में सारण जिले की गड़खा थाना और जनता बाजार थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी और देशी शराब बरामद करने के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने गुरुवार को यहां बताया कि गड़खा थाना की पुलिस ने सूचना के आधार परकुदरबधा टोला गांव निवासी संतोष सिंह के बंद पड़े मुर्गा फार्म में छापामारी कर196.77 लीटर विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया। संतोष सिंह के विरूद्ध मघनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।