Varanasi News : विश्व मानवाधिकार दिवस पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ली शपथ | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सिगरा स्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर शपथ लिया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता लिफ्ट सिंचाई मंडल वाराणसी ने मानवाधिकार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी को इसके बारे में जानना चाहिए और लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। तत्पश्चात कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा शपथ लिया गया।
जिसमें अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी विनोद श्रीवास्तव व कनीज फातिमा, जयशंकर सिंह, राम अवतार राम, रत्नेश प्रसाद, साधना श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ अंसारी, दीनानाथ, सुनील कुमार भारती आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।