Varanasi News : वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लंका थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने दो अभियुक्तों और एक नाबालिग को गिरफ्तार करते हुए चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर की गई। पुलिस ने लौटुवीर मंदिर के पास से अभियुक्त राकेश पाल (20), दीपक राय (24) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। राकेश वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि दीपक और नाबालिग गाजीपुर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 4 मोटर साइकिल बरामद की हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मिलकर वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की चोरी करते थे। उन्होंने 7 दिसंबर को छित्तूपुर हरिजन बस्ती से दो मोटरसाइकिलें चोरी, रविदास मंदिर के पास से एक वाहन चोरी और चितईपुर क्षेत्र के सुसुवाही से एक और मोटरसाइकिल चोरी की थी। इनके खिलाफ लंका और चितई पुर थाने में पहले से कई मामले दर्ज हैं। इस सफलता में लंका थाना पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम के प्रमुख सदस्यों में एसआई पवन कुमार सिंह, रोहित सिंह यादव और कई सिपाही शामिल थे।