Varanasi News : बरेका में बाबा साहेब अंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रशासन भवन के स्वागती हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बरेका के महाप्रबंधक एन.पी. सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात् बाबा साहेब के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इसके अतिरिक्त, एस.सी./एस.टी. एसोसिएशन के पदाधिकारी, कर्मचारी परिषद के सदस्य, और बड़ी संख्या में कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहेब के महान योगदानों को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने और समाज की भलाई के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का सुरुचि पूर्ण संचालन मुख्य कल्याण निरीक्षक श्री चंदन पांडेय ने किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहेब के जीवन मूल्यों और उनके द्वारा स्थापित सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को आत्मसात करने पर बल दिया कार्यक्रम का समापन बाबा साहेब को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर किया गया।