Varanasi News : शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने घर में चोरी के एक मामले में वांछित शातिर अभियुक्त विशेष गौड़ उर्फ डुगडुग को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के सामान को बेचकर बची 2000 रुपये की नगदी बरामद की गई। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने आरोपित को सोयेपुर पोखरा के पास से सुबह करीब 5 बजे पकड़ा। उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
24 अगस्त को वादी ने अपने घर का ताला टूटने और घर से 3 सोने की चेन, 3 कान के झुमके, 2 कान की बालियां, 1 मंगलसूत्र, 5 नाक की कील, एक घड़ी, 2 मोबाइल फोन, और 1,20,000 रुपये नगदी चोरी होने की शिकायत की थी। पुलिस ने जांच के दौरान दो अन्य अभियुक्तों, मो. इरशाद और विशाल कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में चोरी की थी। चोरी किए गए गहने और सामान राहगीरों को बेच दिए गए थे, जिससे मिले पैसे तीनों ने बांट लिए थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विशेष गौड़ (20 वर्ष) है, जो सोयेपुर, थाना लालपुर पाण्डेयपुर का निवासी है। अभियुक्त का पहले से आपराधिक इतिहास है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाठक, उ.नि. अभिजीत सिंह, कांस्टेबल रामप्रकाश सिंह और दिलीप कुमार शामिल रहे।