UP News : सिख संगत से आग्रह गुरूघर आकर प्रचलित नववर्ष का आगमन पर गुरू के चरणों में बैठें | Naya Savera Network



  • गुरू गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व 6 जनवरी को

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 
बरेली। प्रबन्धक कमेटी ने सिख संगत से आग्रह किया है कि आज डांस पार्टी के स्थान पर गुरू घर आकर प्रचलित नववर्ष का आगमन गुरू के चरणों में बैठ कर करें। साथ ही गुरू गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व 6 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा।   सरदार मालिक सिंह कालरा ने बताया कि गुरुद्वारा माता भाग कौर ग्रुप द्वारा 'नूर ए दस्तार मुकाबले, जो कि प्रति वर्ष गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर होता है, हुए मुकाबलों में लगभग 50 युवक- युवतियों ने भाग लिया जिसके परिणाम इस प्रकार रहे। नूर ए दस्तार के मुकाबले माता भाग कौर जत्था गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व अपने प्रिय भूतपूर्व महा सचिव (सेंट्रल गुरूपर्व कमेटी) की याद में आयोजित करता है। पुरस्कार 6 जनवरी को दिए जायेंगे।

सिख साहिब जादों की याद में चल रहे क्रमबद्ध प्रोग्राम में श्री अकाल तख्त साहिब से आए प्रचारक भाई सुखविंदर सिंघ रटौल ने गुरुसिक्खी सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। सिक्ख शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन मंगलवार रात्रि विशेष दीवान सजेगा। 


जो प्रचलित कलैंडर 2025 की आमद देर रात 12.30 बजे तक सजेगा जिसमें श्री बंगला साहिब दिल्ली के हजूरी रागी भाई सतपाल सिंघ, आनंदपुर साहिब से भाई सुखविंदर सिंघ, कलकत्ता से तेजेन्द्र सिंघ एवं करनाल से आए भाई रविन्द्र सिंह गुरुबाणी कीर्तन एवं इतिहास सुनाएंगे। खाने पीने के विशेष स्टाल लंगर के रूप में लगाए जाएंगे। प्रबन्धक कमेटी ने संगत से आग्रह किया है कि डांस पार्टी के स्थान पर गुरू घर आकर प्रचलित नववर्ष का आगमन गुरू के चरणों में बैठ कर करें।

*Happy New Year 2025: सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें