UP News : रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल को मंडलीय स्काउट गाइड रैली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान | Naya Savera Network
र्जापुर। भारत स्काउट- गाइड उ०प्र० के तत्वाधान में 22वीं मंडलीय स्काउट-गाइड रैली आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में विगत दिनों में आयोजित हुई। रैली में रूद्र इंटरनेशनल स्कूल की गाईड टीम ने मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस रैली में पूरे मंडल के अलग- अलग जिलों के विद्यालयों से स्काउट-गाइड एवं कब, बुलबुल ने प्रतिभाग किया। रैली में विद्यालय गाईड टीम ने प्रतिभाग करते हुए वर्दी, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, झांकी, रोल प्ले, बिना बर्तन के भोजन बनाना, ग्रैंड कैम्प फायर और तम्बू निर्माण आदि विषयों पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पब्लिक स्कूल स्तर पर पूरे मंडल में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया। टीम कैप्टन श्रद्धा सिंह के नेतृत्व में सुहानी,श्रेया सिंह, स्मिता , अंकिता मौर्या, आकृति, आयुषी, आकांक्षा मौर्या,महिमा, यासना, साक्षी, अदिति, आंचल, एवं लक्षिता ने सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विशेष प्रदर्शन में आद्या ने अपने मनमोहक प्रदर्शन से सबका मन जीत लिया।