UP News : लखनऊ में अवैध गैस रिफिलिंग साइट पर हुआ धमाका, सिलेंडर फटने से 2 बच्चों समेत 6 लोग घायल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सिलेंडर ब्लास्ट होने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा शुक्रवार को एक अवैध गैस रिफिलिंग साइट पर गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुआ। इस विस्फोट में कुल 6 लोगों के घायल होने की जानकारी दी जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फायर बिग्रेड दल को दुबग्गा इलाके में ब्लास्ट होने की सूचना मिली थी। हादसे की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को काबू में करने की कोशिश शुरू कर दी। इस दौरान हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने बताया कि मौके पर 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और पड़ोस में रहने वाले 2 छोटे बच्चे भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए लखनऊ के एक ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। वहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने आगे जानकारी दी कि मौके पर बरामद सिलेंडरों की संख्या को देखते हुए इससे भी बड़ा हादसा होने की संभावना थी।
पुलिस ने बताया कि उन्हें शाम करीब 6:30 बजे दुबग्गा इलाके में विस्फोट होने की जानकारी मिली। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस स्थान पर अवैध रिफिलिंग का गोरखधंधा चलता था। पुलिस ने मामले में 96 सिलेंडर बरामद किए। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण एक व्यक्ति की हालत काफी नाजुक है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस ने आगे कहा कि सौभाग्य से, हादसा बहुत ज्यादा बड़ा नहीं था। स्थान पर मौजूद सिलेंडरों की संख्या को देखते हुए इससे भी बड़ी घटना होने की संभावना थी। ट्रॉमा सेंटर में पुलिस घायलों के इलाज पर नजर बनाए रख रही है। घायलों के हालात में सुधार होते ही उनसे पूछताछ की जाएगी। गैरकानूनी गैस रिफिलिंग सेंटर के मालिक से भी पूछताछ की जाएगी। मामले की जांच जारी है। सेंटर के मालिक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।