Punjab News : तीन तस्कर गिरफ्तार, कराेड़ाें की हेराेइन व साढ़े चार लाख की ड्रग मनी बरामद | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
चंडीगढ़। नशा तस्कराें के विरुद्ध अभियान चलाते हुए पंजाब पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और ड्रग मनी को जब्त किया है। जांच में पता चला है कि नशे की यह खेप सरहद पार से आई थी और इसे पंजाब के साथ-साथ अन्य राज्यों में कई जगह सप्लाई किया जाना था। पुलिस महानिदेशक गाैरव यादव ने गुरुवार काे बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने विशेष ऑपरेशन के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी अमृतसर के पंजाबी बाग रिसॉर्ट के पास की गई है। ऑपरेशन के दौरान आरोपितों के पास से पांच किलोग्राम हेरोइन और 4.45 लाख रुपए की ड्रग मनी जब्त की गई। मामला दर्ज करने के बाद आरोपितों से उनके संपर्काें के बारे में जानकारी ली जा रही है। आराेपितों के तार अंतरराष्ट्रीय तस्कराें से जुड़े हाे सकते हैं। इसके बारे में जांच की जा रही है।
![]() |
Ad |