Pune News : कार दुर्घटना में दो प्रशिक्षु पायलट की मौत, दो घायल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
महाराष्ट्र। पुणे जिले में रविवार रात एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण उसपर सवार दो प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित बारामती स्थित ‘रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी’ से संबद्ध प्रशिक्षु पायलट थे। एक अधिकारी ने बताया कि बारामती-भिगवान रोड पर देर रात करीब साढ़े तीन बजे यह दुर्घटना नशे में वाहन चलाने के कारण हुई। पीड़ितों ने इससे पहले एक छोटी सी ‘पार्टी’ की थी। अधिकारी के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रशिक्षु पायलट तक्षु शर्मा और आदित्य कनासे (दोनों 21 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई तथा वाहन में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बारामती संभाग के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुदर्शन राठौड़ ने बताया, ‘‘उन्होंने अपने कमरे में एक छोटी सी ‘पार्टी’ की और शराब पी थी। वे रात्रि भोजन के बाद स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में घूमने निकले। वाहन के तेज गति से भिगवान की ओर जाते समय एक मोड़ पर चालक ने उसपर से नियंत्रण खो दिया और वाहन एक पेड़ से जा टकराया तथा पास में पाइपलाइन में फंस गया।’’ वाहन चला रहे कृष्ण सिंह और चेष्टा बिश्नोई हादसे में घायल हो गए तथा उनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।