Noida News : पूर्व आईएएस अधिकारी की बेटी ने की आत्महत्या | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
नोएडा। एक पूर्व आईएएस अधिकारी की बेटी ने रविवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 128 स्थित बहुमंजिला इमारत से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक युवती कुछ दिन से मानसिक तनाव में थीं। प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्ताफा की 24 वर्षीय बेटी रिधा मुस्तफा ने रविवार को अपनी सोसाइटी के एक टॉवर में 29वींमंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से नीचे छलांग लगा दिया। मोहम्मद मुस्तफा 1995 बैच के आईएएस अधिकारी थे और इसी साल जून में उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।
![]() |
Ad |