NewDelhi News: नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, एक ही परिवार के तीन लोगों को चाकू से उतारा मौत के घाट | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
दिल्ली। दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी। साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक घर के तीन लोगों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। जिसमें एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी शामिल हैं। उनका बेटा जो कि परिवार का चौथा सदस्य है वो बच गया, क्योंकि वह टहलने के लिए बाहर निकला था। दिल्ली पुलिस इस समय मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।
- पुलिस ने बेटे से की पूछताछ
इस घटना के बारे में पुलिस बेटे से पूछताछ कर रही है। बेटे ने बताया कि वह सुबह टहलने के लिए गया था। घर पर उसके पिता राजेश, मां कोमल और बहन कविता थी। जब वह घर वापस आया तो घर में तीनों के खून से लथपथ शव पड़े थे। तीनों सदस्यों की चाकू से घोंपकर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि राजेश मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे। वे कई साल पहले दिल्ली आ गए थे और नेब सराय इलाके के देवली गांव में रह रहे थे। इस मामले में पुलिस आसपास के लोगों से अधिक जानकारी जुटा रही है।
- वारदात की जगह
दिल्ली पुलिस की ओर से इस समय मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
- आज थी शादी की सालगिरह
परिवार में बचे एकमात्र सदस्य उनके बेटे ने बताया कि 4 दिसंबर यानी आज ही के दिन उनके माता-पिता की शादी की सालगिरह थी। उसने बताया कि वह बुधवार को सुबह-सुबह करीब 5 बजे उठा था और घर से बाहर टहलने के लिए निकला था। वह करीब 7 बजे वापस आया तो उसने देखा की तीनों की हत्या हो चुकी थी। उसने जब घर में मां-बाप और बहन के शव देखे तो उसकी चीख निकल गई। उसकी चीख सुन आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। तीनों लोगों की गर्दन पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या की गई है।