NewDelhi News : दिल्ली मेट्रो में केबल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
दिल्ली। मेट्रो में केबल चोरी करने वाले 11 सदस्यीय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार दिल्ली मेट्रो नेटवर्क से सिग्नलिंग केबल चुराने वाले कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह विशेष रूप से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और द्वारका के बीच ब्लू लाइन पर मेट्रो केबल की चोरी करता था। संयुक्त पुलिस आयुक्त (परिवहन रेंज) विजय सिंह ने कहा, गिरोह की गतिविधियों के कारण मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं और यात्रियों को काफी असुविधा हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पहले भी चोरी के तीन मामलों में शामिल रह चुके राशिद मलिक (26), शाहरुख मलिक (29), रमजान (32) और जुनैद उर्फ भूरा (32) के रूप में हुई है।