NewDelhi News : संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी, साथ में प्रियंका गांधी भी रहीं मौजूद | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संभल में हुए हिंसा के पीड़ित परिवारों से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की है। उन्होंने राजधानी दिल्ली में परिवार वालों से मुलाकात की है, उस बैठक के दौरान संभल हिंसा पर विस्तार से चर्चा की गई। इससे पहले कांग्रेस नेता खुद संभल जाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया था। अब दिल्ली में उनकी कुछ परिवार वालों से मुलाकात हो गई है। इस दौरान मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान किया गया और पीड़ितों ने अपनी आपबीती साझा की। जानकारी के मुताबिक 5 परिवार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने पहुंचा था।
मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता रिजवान कुरैशी, सचिन चौधरी और प्रदीप नरवाल भी मौजूद थे. इससे पहले राहुल गांधी बीते सप्ताह संभल में पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे थे, लेकिन यूपी पुलिस की तरफ से उन्हें रोक दिया गया था। जिसके बाद वह दिल्ली लौट आए थे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को स्थानीय कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में जान लोगों की मौत हो गई थी और करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। घायलों में पुलिस के जवान भी शामिल थे। पुलिस ने हिंसा मामले में ढाई हजार से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से अधिकांश अज्ञात हैं। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जिया उर रहमान बर्क और संभल के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल भी शामिल हैं।