Mumbai News : काव्यसृजन न्यास की 140वीं मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। रा.सा.सा.व सांस्कृतिक न्यास काव्यसृजन परिवार की 140वीं मासिक काव्य गोष्ठी ऐरो अकाडमी सफेदपुल साकीनाका मुम्बई में डॉ ओमप्रकाश तिवारी जी की अध्यक्षता में व अवधेश यदुवंशी जी के संचालन में सम्पन्न हुई|मुख्य अतिथि गीतकार रामजी कनौजिया जी की गरिमामय उपस्थिति में शानदार काव्य रसधार बही। कवि "आत्मिक"श्रीधर मिश्र,लालबहादुर यादव "कमल", हीरालाल यादव"हीरा", आयुश सिंह, पं.जमदग्निपुरी, हौंसिला प्रसाद "अन्वेषी", सजनलाल यादव, श्रीनाथ शर्मा, प्रा.अंजनी द्विवेदी "अनमोल", शारदा प्रसाद दूबे "शरदचंद्र", नरेद्र शर्मा "खामोश", डॉ प्रमोद पल्लवित, रामजी कनौजिया, डॉ ओमप्रकाश तिवारी, अवधेश यदुवंशी, आनंद पाण्डेय "केवल", सावले मिश्र "कोमल", एड.राजीव मिश्र "मधुकर" गुरू प्रसाद गुप्त आदि कवियों ने अपनी सुसज्जित रचनाओं से काव्य संध्या में जान डाल दी। सरस्वती वंदना पं.जमदग्निपुरी ने की। दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण,आयोजन अध्यक्ष और मुख्य अतिथि ने किया। तदुपरांत प्रा.अंजनी द्विवेदी "अनमोल" जी ने व हौंसिला प्रसाद "अन्वेषी" ने अपने प्रखर विचार रखके आयोजन को ऊँचाई प्रदान किये। आभार संस्था अध्यक्ष पं. श्रीधर मिश्र ने किया। राष्ट्रगान के उपरांत आयोजन का समापन हुआ।
![]() |
Ad |