Jaunpur News : श्रीमद्भागवत कथा शुरू होने से पहले निकली कलश यात्रा
अन्तरराष्ट्रीय कथा व्यास आचार्य पद्मेश जी महाराज सहित तमाम लोग हुये शामिल
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। सोमवार से श्रीमद्भागवत कथा शुरू हो गयी जिसके बाबत स्थानीय नगर के बुढ़वा बाबा मंदिर से कलश यात्रा निकाली गयी। मुख्य जजमान ओम प्रकाश जायसवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शाहगंज, सह पत्नी माधुरी जायसवाल ने कलश पूजन किया। कलश यात्रा में अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास आचार्य पद्मेश जी महाराज, मंदिर महंत राजेश चौबे कलश यात्रा में शामिल हुये। कलश यात्रा नगर के बांके लाल तिराहा, मेन रोड, घास मंडी चौराहा आदि स्थानों से हुए मंदिर में सम्पन्न हुआ। यात्रा में अभिषेक चौबे, किरण चौबे, बिट्टू किन्नर, संदीप जायसवाल, रीता जायसवाल, रूद्र चौबे, गीता अग्रहरि, नीतू मिश्रा, सोनम मोदवाल, रूबी अग्रहरि, सीमा अग्रहरि, परमिला अग्रहरि, नीलम अग्रहरि, मंजू अग्रहरि, शिव कुमारी जायसवाल, उमेश जायसवाल, काली चरण जायसवाल, सुशील सेठ बागी, रत्नप्रिया पाठक, अर्पिता दुबे, सूर्य प्रताप चौबे, लक्ष्मी मोदनवाल, ओम मोदवाल, गौरी मोदनवाल, किशन कसेरा, अनन्या दुबे सहित तमाम माताओं-बहनों के साथ ही भक्तजन शामिल रहे। इस दौरान मंदिर के महंत राजेश चौबे ने सभी धर्मप्रेमी सज्जनों से इस कथा में आकर कथा का श्रवण कर पुण्य के भागी बनने की अपील किया।
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। सोमवार से श्रीमद्भागवत कथा शुरू हो गयी जिसके बाबत स्थानीय नगर के बुढ़वा बाबा मंदिर से कलश यात्रा निकाली गयी। मुख्य जजमान ओम प्रकाश जायसवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शाहगंज, सह पत्नी माधुरी जायसवाल ने कलश पूजन किया। कलश यात्रा में अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास आचार्य पद्मेश जी महाराज, मंदिर महंत राजेश चौबे कलश यात्रा में शामिल हुये। कलश यात्रा नगर के बांके लाल तिराहा, मेन रोड, घास मंडी चौराहा आदि स्थानों से हुए मंदिर में सम्पन्न हुआ। यात्रा में अभिषेक चौबे, किरण चौबे, बिट्टू किन्नर, संदीप जायसवाल, रीता जायसवाल, रूद्र चौबे, गीता अग्रहरि, नीतू मिश्रा, सोनम मोदवाल, रूबी अग्रहरि, सीमा अग्रहरि, परमिला अग्रहरि, नीलम अग्रहरि, मंजू अग्रहरि, शिव कुमारी जायसवाल, उमेश जायसवाल, काली चरण जायसवाल, सुशील सेठ बागी, रत्नप्रिया पाठक, अर्पिता दुबे, सूर्य प्रताप चौबे, लक्ष्मी मोदनवाल, ओम मोदवाल, गौरी मोदनवाल, किशन कसेरा, अनन्या दुबे सहित तमाम माताओं-बहनों के साथ ही भक्तजन शामिल रहे। इस दौरान मंदिर के महंत राजेश चौबे ने सभी धर्मप्रेमी सज्जनों से इस कथा में आकर कथा का श्रवण कर पुण्य के भागी बनने की अपील किया।