Jaunpur News : पत्रकार मनोज तिवारी को मातृशोक
मछलीशहर, जौनपुर। तहसील क्षेत्र के कुरनी गांव निवासी पत्रकार मनोज तिवारी की माता इसरावती देवी का सोमवार की सुबह 3 बजे उनके आवास पर निधन हो गया। वे करीब 75 वर्ष की थीं। पिछले 4 दिन से बीमार चल रही थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों, परिचितों, मित्रों और रिश्तेदारों में शोक की लहर फैल गई। तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए निधन पर दु:ख व्यक्त किया। दाह संस्कार मणिकर्णिका घाट वाराणसी में किया गया।