Jaunpur News : टैलेंट हंट परीक्षा में जनता इण्टर कालेज रतनुपुर की छात्रा ने मारी बाजी
श्यामधनी यादव
थानागद्दी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में संचालित शिवमूरत फार्मेसी कालेज की ओर से टैलेंट हंट परीक्षा का आयोजन हुआ। तहसील क्षेत्र के दर्जन भर विद्यालय के करीब 726 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगी परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को शील्ड और नकदी देकर सम्मानित किया गया। परीक्षा में जनता इंटर कॉलेज रतनुपुर कॉलेज कर्रा डोभी चंदवक का दबदबा रहा।
क्षेत्र के बेहडा रग्घुपुर गांव स्थिति शिवमूरत फार्मेसी कालेज में आयोजित यह परीक्षा सुबह 11 से 12 बजे तक हुई जिसमें सम सामयिक घटनाक्रमों के अलावा गणित, विज्ञान, इतिहास सहित अन्य विषयों पर कुल 50 प्रश्न पूछे गये थे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक-एक नंबर रखे गए थे जिन्हें हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 4 जवाब में से एक सही जवाब पर टिक करना था। प्रतियोगिता में सभी विजेता छात्र-छात्राओं को संस्था के चैयरमैन कैलाश सिंह ने नकदी और शील्ड देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली जनता इंटर कॉलेज की छात्रा शीतल यादव को 5 हज़ार की धनराशि एवं ट्राफी, दूसरे स्थान पर कृषक इंटर कॉलेज थानागद्दी के करण जायसवाल को 2500 की धनराशि एवं ट्राफी और तीसरे स्थान पर रहे श्री गणेश राय कर चंदवक के आदित्य गौतम को 1100 सौ की धनराशि और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान 14 कॉलेज से आये बच्चों में स्कूल के क्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को भी फील्ड देकर सम्मानित किया गया। अन्य सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को डायरी, पेन और कैलेंडर देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर कालेज के डायरेक्टर जिलेदार सिंह, प्रिंसिपल शैलेन्द्र सिंह, प्रवक्ता मधुकर सिंह, राहुल, नूतन सिंह, रिषभ सहित अन्य शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
थानागद्दी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में संचालित शिवमूरत फार्मेसी कालेज की ओर से टैलेंट हंट परीक्षा का आयोजन हुआ। तहसील क्षेत्र के दर्जन भर विद्यालय के करीब 726 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगी परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को शील्ड और नकदी देकर सम्मानित किया गया। परीक्षा में जनता इंटर कॉलेज रतनुपुर कॉलेज कर्रा डोभी चंदवक का दबदबा रहा।
क्षेत्र के बेहडा रग्घुपुर गांव स्थिति शिवमूरत फार्मेसी कालेज में आयोजित यह परीक्षा सुबह 11 से 12 बजे तक हुई जिसमें सम सामयिक घटनाक्रमों के अलावा गणित, विज्ञान, इतिहास सहित अन्य विषयों पर कुल 50 प्रश्न पूछे गये थे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक-एक नंबर रखे गए थे जिन्हें हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 4 जवाब में से एक सही जवाब पर टिक करना था। प्रतियोगिता में सभी विजेता छात्र-छात्राओं को संस्था के चैयरमैन कैलाश सिंह ने नकदी और शील्ड देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली जनता इंटर कॉलेज की छात्रा शीतल यादव को 5 हज़ार की धनराशि एवं ट्राफी, दूसरे स्थान पर कृषक इंटर कॉलेज थानागद्दी के करण जायसवाल को 2500 की धनराशि एवं ट्राफी और तीसरे स्थान पर रहे श्री गणेश राय कर चंदवक के आदित्य गौतम को 1100 सौ की धनराशि और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान 14 कॉलेज से आये बच्चों में स्कूल के क्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को भी फील्ड देकर सम्मानित किया गया। अन्य सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को डायरी, पेन और कैलेंडर देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर कालेज के डायरेक्टर जिलेदार सिंह, प्रिंसिपल शैलेन्द्र सिंह, प्रवक्ता मधुकर सिंह, राहुल, नूतन सिंह, रिषभ सहित अन्य शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।