Jaunpur News : नवनिर्मित संपर्क मार्ग का पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया लोकार्पण | Naya Savera Network
बी. पुष्कर
बदलापुर, जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सोमवार को भीषण ठंड में पहुंचकर महराजगंज ब्लॉक अंतर्गत खजुरन गांव में स्थित आरपी कालेज ऑफ फार्मेसी तक जाने जिला पंचायत अधीन नवनिर्मित संपर्क मार्ग का पंडित मनोज तिवारी शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार के बीच लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि संपर्क मार्ग की गुणवत्ता एवं मानक सुव्यवस्थित होनी चाहिए, ऐसी सड़कें लंबे समय तक चलेगी।
इस मौके पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि लोग वैचारिक रूप से मजबूत हो, आज अंदर और बाहर आलोचनाओं का दौर जारी है। देश में नौजवानों का समूह होना चाहिए ताकि चिकित्सा, शिक्षा जो सभी की जरूरत है, ऐसे मुद्दों को उठा सके। ग्रामीण परिवेश में आज बेहतर शिक्षा की जरूरत है। आजाद मुल्क है सरकार किसी की नहीं बल्कि सबकी है। ज्वलंत मुद्दों को उठाने की जरूरत नौजवानों को है। जब समाज के लोग वैचारिक रूप से मजबूत होंगे तभी बेहतर कार्य होगा। नव वर्ष की अग्रिम बधाई सभी को देता हूं, शीघ्र शहीद भगत सिंह स्मृति द्वार बनाने का कार्य का शुभारंभ होगा।
नौजवान सभा के नेता प्रमोद कुमार शुक्ल मोन ने कहा कि क्षेत्र का सौभाग्य है कि आप के द्वारा समाज के हर व्यक्ति चाहे गरीब, अमीर सहित अन्य के सुख-दुख में बराबर सहभागिता निभाई जा रही है, इसी का परिणाम है कि आज भीषण ठंड में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित भारी संख्या में लोग इंतजार करते रहे। कहा कि संपर्क मार्ग के निर्माण हो जाने से एक ओर जहां विद्यालय जाने वाले छात्र छात्राओं को सुगमता होगी। वहीं आम जनता को भी राहत होगी।
इस मौके पर विद्यालय फार्मेसी कॉलेज के संस्थापक / चेयरमैन राजीव द्विवेदी ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट किया। इसके बाद नौजवान सभा के युवा नेता प्रमोद शुक्ल ने देश के कांतिकारी शहीदों की पुस्तकें पूर्व सांसद धनंजय सिंह को भेंट किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख विनय सिंह वीके, प्राचार्य ओम प्रकाश मौर्य, मुकेश दुबे, सुधांशु दुबे, केशव सिंह, करुणाकर द्विवेदी, अरविंद सरोज विक्की, संजय सिंह, आशीष मिश्रा, केशव सिंह सहित क्षेत्रीय गण मान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजक प्रमोद कुमार शुक्ल मोनू ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News