Jaunpur News : प्राणघातक प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा और पॉलीथिन न बेचें व्यापारी : इंदू सिंह | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्राणघातक चाइनीज मांझा एवं प्रतिबंधित काली पॉलीथिन व्यापारी न बेचें। इसके साथ ही सड़क पर नाली के बाद अतिक्रमण न करें। यह बातें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष एवं प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने नगर जौनपुर सहित जनपद के सभी व्यापारियों से कही है। उन्होंने कहा कि आए दिन चाइनीज़ मांझे से आमजन ज़ख्मी हो रहे यहां तक कि लोगों की जान भी जा रही है। चाइनीज़ मांझा प्रतिबंधित है इसे न बेचें और ना ही खरीदें इसका शिकार हम आप भी हो सकते हैं। इसी तरह हमारे अच्छे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए पॉलीथिन भी प्रतिबंधित है। विशेष रूप से काली पॉलीथिन सभी व्यापारी और आमजनता से अपील है कि प्रतिबंधित पॉलीथिन न बेचें और न ही उपयोग करें। शहर में व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर नाली क्रॉस कर के सड़कों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण ना करें जिससे कि यातायात व्यवस्था बाधित हो और जाम की स्थिति पैदा हो।