Jaunpur News : बच्चों को प्रमुख स्थानों पर विजिट जरूर कराएं : बीईओ | Naya Savera Network
- विद्यार्थियों को कराया गया पूर्वांचल विश्वविद्यालय का विजिट
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी बक्सा शिखा मिश्रा ने कहा कि बच्चों को विकसित करने से उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार तो होता ही है नए-नए अनुभव को प्राप्त कर उनके ज्ञान में भी वृद्धि होती है। कहा कि प्रत्येक विद्यालय के अध्यापकों को चाहिए कि वह वर्ष में कम से कम एक बार बच्चों का प्रमुख स्थानों पर विजिट जरूर कराना चाहिए ताकि उन्हें नया सीखने और नया अनुभव करने का अवसर मिले। वे बुधवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकासखंड बक्सा के विभिन्न विद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों के विकसित टूर को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रही थी। इस मौके पर बच्चों के साथ सभी आरपी और संबंधित विद्यालयों के अध्यापक भी टूर के लिए रवाना हुए।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पहुंचकर संस्थान के विभिन्न विभागों का उन्हें दीदार कराया गया। इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई। बच्चों में इसे लेकर गजब का उत्साह देखा गया। बच्चों ने भी विभिन्न प्रश्न संबंधित विषयों से किए जिनका अध्यापकों और वहां के लोगों ने उत्तर देकर उन्हें समझाने का प्रयास किया और उनका ज्ञानवर्धन किया। बच्चों को टी शर्ट, टोपी, लंच पैकेट, रस्ते के लिए फल, पानी आदि का वितरण किया गया। इक्सपोजर विजिट के अंतर्गत बच्चों को विश्वविद्यालय के अंदर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, विवेकानंद लाइब्रेरी, एकलव्य स्टेडियम एवं क्रीड़ा संकुल, बृहद सरोवर आदि के बारे में बच्चों को विस्तृत रूप से बताया व दिखाया गया।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में प्रोफेसर हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. संदीप सिंह द्वारा बच्चों को इंजीनियरिंग के विभिन्न डिपार्टमेंट में जा करके विस्तृत रूप से बताया गया। इक्सपोजर विजिट भ्रमण में एआरपी डॉ. विष्णु शंकर सिंह, लाल साहब यादव, चतुर्भुज यादव, राजेश प्रजापति के साथ-साथ नोडल संकुल डॉ. मनीष सिंह सोमवंशी, शिक्षक राजेश कुमार सिंह, दीप नारायण उपाध्याय, वीरेंद्र यादव, रीता सिंह, कृष्ण कुमार मौर्य, मधुलिका अस्थाना, रश्मि, चंदा सिंह, सुमन बाला, शशांक सिंह, प्रवीण सिंह, जितेंद्र मौर्य, राजीव श्रीवास्तव, आनंद सिंह, संजय, महेंद्र आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग़ किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News