Jaunpur News : आयुक्त ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की ली बैठक | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। आयुक्त वाराणसी मंडल/रोल प्रेक्षक कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता तथा जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई जहां आयुक्त ने एकीकृत निर्वाचक नामावलियों के प्रकाशन, प्राप्त दावे आपत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी लिया। साथ ही मतदेय स्थलों, डुप्लीकेशन, विलोपन से सम्बधित प्राप्त फार्म के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए कहा कि फार्म 7 को प्राथमिकता पर लेते हुए डुप्लीकेशन, विलोपन के कार्य को पूर्ण किया जाय। इस दौरान उन्होंने लिंग व एपिक अनुपात के संबंध में सुझाव देते हुये कहा कि निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण अभियान के दौरान लिंग अनुपात पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए विशेष प्रयास कर 18 वर्ष पूर्ण करने जा रहे अथवा कर चुके युवा मतदाताओं, शत-प्रतिशत पात्र महिला मतदाताओं तथा नवविवाहित महिलाओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाए। रोल प्रेक्षक ने विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक किए गए कार्यों जिसमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने, संशोधित करने, शिफ्ट करने आदि के बारे में विभिन्न बिन्दुओं पर आंकड़ेवार जानकारी प्राप्त कर समीक्षा किया।

रोल प्रेक्षक ने निर्देश दिया मतदाता सूची से नाम हटाते के समय पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाए। उन्होने मतदाता जागरूकता, जेन्डर रेसियो, कुल प्राप्त फार्म-6,7 आदि की विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि निर्वाचक नामावलियों को त्रुटि रहित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, इशिता किशोर सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें