Jaunpur News : छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके मोहा मन | Naya Savera Network
विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। आज के नन्हे-मुन्ने बच्चें ही कल के देश के कर्णधार है। इन्हें आज हम जैसा संस्कार देंगे कल वे वैसे ही ढल जाएंगे। उक्त बातें एमएसडी इंटरनेशनल स्कूल रस्तीपुर नौपेड़वा विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही।
उन्होंने आगे कहा कि आज विद्यालय का विकास देख मन बाग-बाग हो गया। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत जल संचय, पर्यावरण संरक्षण जैसे ज्ञानवर्धक प्रस्तुति को देख सराहना किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रस्तुतियां पेश कर अभिभावकों का मन मोह लिया। बेहतरीन अभिनय करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थापक रामनाथ निगम, विनोद निगम, अध्यक्ष डॉ. पारसनाथ निगम, एमडी अमन निगम, प्रधानाचार्य अरविंद यादव, रिंकू निगम, अभिनय सिंह, ब्रह्मदत्त, अंजली, रुचि मिश्रा, अंशिका यादव, मिथिलेश मिश्र, आशीष यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक मिश्र ने किया। अन्त में प्रबन्धक डॉ. अजय निगम ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News