Jaunpur News : पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नंदकुमार यादव के पिता का निधन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, बदलापुर अध्यक्ष नंदकुमार यादव के पिता रामखेलावन यादव का आज सुबह 90 वर्ष की उम्र में उनके गांव शाहपुर सानी में आकस्मिक निधन हो गया। उम्र के इस पड़ाव पर भी वे पूरी तरह से सक्रिय रहे। उनका पौत्र आलोक यादव तथा पौत्र बधू भी प्राथमिक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। वे अपने पीछे पांच पुत्र तथा पौत्र पौत्रियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए । उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार प्रमोद पांडे, भाजपा के जिला मंत्री अवधेश यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनिल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष उमेश मिश्र, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला महामंत्री राय साहब यादव, गौरव यादव, दिवाकर दुबे, शिलाजीत, योगेश भारती, रविन्द्र प्रसाद तिवारी, एआरपी कैलाश नाथ रजक, प्रधान चन्द्रशेखर यादव, हरिकृष्ण यादव, श्यामले यादव, विजयशंकर यादव, प्रवेश यादव समेत अनेक लोगों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।
![]() |
Ad |