Jaunpur News : चोरों ने विद्या मन्दिर को बनाया निशान, लाखों का माल किया पार | Naya Savera Network
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शेरपुर पुरवा के सधनपुर गांव में बीती रात चोर विद्यालय में खाना बनाने से संबंधित समस्त सामान व राशन अपने साथ उठा ले गये। सुबह जानकारी होने पर ग्रामीणों के द्वारा प्रधानाध्यापक को सूचना दिया। राजकुमार यादव प्रधानाध्यापक ने बताया कि सधनपुर प्राथमिक विद्यालय में बीती रात में चोर चोरी करके सारा सामान उठा ले गये। ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय का दरवाजा खुला है। मौके पर पहुंचकर देखा तो विद्यालय में चोरी हुई थी। इसके बाद यूपी डायल 112 पुलिस को सूचना दिया। पुलिस जांच पड़ताल कर चली गयी। प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के ऑफिस में रखा इनवर्टर, बैटरी, आलमारी में रखा रजिस्टर, लाउडस्पीकर, मशीन, खेलकूद का सामान, चाभियों का गुच्छा, रसोई में रखा दो बड़ा गैस सिलेण्डर, छोटा सिलेण्डर, तीन चूल्हा, चार भगोना, कढ़ाही, एक तावा, चार तसला, परात सहित स्टोर रूम से दो बोरी राशन, छोटा ड्रम आदि चोर उठा ले गये। साथ ही दो कक्षों का ताला भी टूटा हुआ मिला। फिलहाल पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News