Jaunpur News : दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रही महिला को पकड़कर पुलिस को सौंपा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के चन्द्रेज सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी भुवालापट्टी में शनिवार को CTET की दूसरी पाली की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रही महिला को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया। विद्यालय की परीक्षा चेकिंग टीम चेकिंग के दौरान एक महिला का आधार कार्ड गड़बड़ दिखा। महिला का आधार कार्ड कूटरचित था। महिला के आधारकार्ड की जांच कराई गई जिससे पता चला कि परीक्षा में बैठी महिला मीरा चौहान पत्नी जिलेदार चौहान निवासी कटघरा थाना लाइनबाजार की निवासी है। मीरा चौहान पूनम यादव पुत्री शिवशंकर यादव निवासी बाजीरम्मलपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। मीरा ने आधारकार्ड पर फोटो नाम बदल कर गलत ढंग से परीक्षा में बैठी थी। पूरी जानकारी हासिल करने के बाद विद्यालय के उप प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक ने रात को महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।