Jaunpur News : पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार | Naya Savera Network
- कब्जे से तमंचा तथा कारतूस व बरामद
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष नेवढिया मय फोर्स द्वारा रात्रिगस्त के दौरान चेकिंग के क्रम मे एक मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति जो अढ़नपुर की तरफ से आ रहा था, को रोकने का प्रयास किया गया, जो भागने लगा, अपराधी होने के शक आंशका पर जिला नियंत्रण कक्ष व रात्रिगस्त मे मामूर द्वितीय मोबाईल को अवगत कराते हुए घेराबन्दी करने को कहा गया, होरैया गेट नहर पुलिया के पास अपराधी को दोनो तरफ से घेर लिया गया, तो उपरोक्त सन्दिग्ध व्यक्ति पुलिस वालो को जान से मारने की नीयत फायर किया गया, किन्तु पुलिस वाले बाल बाल बच गये, दूसरा कारतूस फायर करने के दौरान मिस हो गया, जिसे मौका पाकर पुलिस बल द्वारा रात मे पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उसका नाम भुवालचन्द्र सेठ उर्फ बऊ पुत्र छल्लर सेठ निवासी अईनच थाना ऊँच जनपद भदोही बताया तथा पकड़े जाने के डर से आपलोगो पर गोली चला दिया। अभियुक्त के खिलाफ बहुत सारे मुकदमे पंजीकृत है, अभियुक्त के कब्जे से एक तमन्चा व एक मिस फायरशुदा कारतूस व एक खोखा कारतूस. 315 बोर नाजायज व 01 बिना नम्बर की घटना मे प्रयुक्त प्लेटिना मो0सा0 बरामद हुआ है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।