Jaunpur News : लोकार्पण के महीने भर बाद ही नगर पंचायत से बनी नाली हुई ध्वस्त, गुणवत्ता पर उठे सवाल! | Naya Savera Network
- क्षेत्रीय विधायक जगदीश नारायण राय ने डीएम को लिखा पत्र
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर कस्बेवासियों ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक जगदीश नारायण राय से की। निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर विधायक ने उक्त मामले में शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र को पत्र लिखा है। उक्त निर्माण कार्य के लोकार्पण हुये अभी महीने भर भी नहीं हुआ था।
बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना अंतर्गत नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के वार्ड संख्या 4 बंजारेपुर दक्षिणी में तारकोल रोड से लेकर राजेंद्र यादव के मकान तक 100 मी0 सीसी रोड और नाली का निर्माण 10.24 लाख की लागत से कराया गया था। निर्माण के पश्चात शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित स्थानीय विधायक जगदीश नारायण राय का नाम लिखवाकर अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने जहां तमगा हासिल किया। वहीं लोकार्पण को महीने भर भी नहीं बीते थे कि उक्त सीसी रोड की नाली का साइड वॉल जगह-जगह ध्वस्त हो गया जिससे उसके गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े होने लगे।
बता दें कि किसी भी निर्माण कार्य के दौरान अमूमन एक से दो बार अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी द्वारा कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया जाता है और अंत में जेई द्वारा रिपोर्ट देने के बाद ही पेमेंट किया जाता है। अब यहाँ उक्त लोगों द्वारा किस तरह की जांच की गई थी, वह तो जगह-जगह से ध्वस्त साइड वाल ही बयां कर रहा है।
कस्बे के चन्द्रेश यादव, राधेश्याम यादव, अवधेश कुमार, श्यामदेव, कैलाशनाथ, हीरा लाल सहित अन्य लोगों ने जगह-जगह से ध्वस्त हुई नालियों के गुणवत्ता के संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन जब वहां सुनवाई नहीं हुई तो वे शिकायत लेकर जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय के पास पहुंचे। विधायक जी को नाली निर्माण में प्रयोग किए गए सीमेंट बालू इत्यादि की गुणवत्ता के बारे में अवगत कराया गया। इस पर विधायक श्री राय ने जिलाधिकारी को निर्माण कार्य में जगह- जगह से ध्वस्त हुई साइड वाल को अविलंब ठीक करने हेतु ईओ को निर्देशित करने हेतु पत्र लिखा।
इस मामले में पूछे जाने पर विधायक जगदीश नारायण राय ने बताया कि कस्बे के लोगों द्वारा खराब गुणवत्ता के कारण एक महीने में ही नाली टूटने की शिकायत मिली है। इस पर हमने डीएम को पत्र लिखकर उक्त टूटी हुई की नाली का पुनः निर्माण कार्य कराने के लिए पत्र लिखा है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News