Jaunpur News : रक्तदान शिविर का सफल आयोजन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन एचडीएफसी बैंक शाखा में किया गया जिसका उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदाताओं को महान कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। बैंक द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दिया। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर मनीष तिवारी, ऑपरेशन मैनेजर राजीव कुमार, विमल गिरी, मेराज अहमद, अनीश सिंह, असित गुप्ता, जैनब, फातिमा, प्रशांत यादव, मुकेश सिंह, धीरज सिंह व अन्य कर्मचारी और जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स की टीम उपस्थित रही।