Jaunpur News : सद्भावना क्लब ने जरूरतमन्दों को वितरित किया उपयोगी वस्त्र | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के धरनीधरपुर में सद्भावना क्लब के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व में दो हजार उपयोगी वस्त्रों का वितरण किया गया जहां श्री शाह ने कहा कि ऐसे आयोजन सद्भावना क्लब हमेशा करता रहता है जिससे जरुरतमंदों की मदद होती रहे। निवर्तमान अध्यक्ष आशीष साहू ने कहा कि सद्भावना क्लब अपने स्थापना वर्ष से ही समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों के लिए काम करती है। पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि क्लब के सभी सदस्यों ने उपयोगी उलेन वस्त्रों को एकत्र करके ठंड से पहले पात्र लोगों को चिन्हित करके उन्हें वितरित करती है। पूर्व अध्यक्ष श्रवण साहू ने कार्यक्रम की प्रशंशा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भी यह कार्य जारी रहेगा। संयोजक मोहित मौर्या ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसे पुण्य का कार्य बताया। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने किया। इस अवसर पर अतीत मौर्या, लोकेश जावा, प्रितेश गुप्ता, गुड्डू, रमेश रावत, संदीप यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |