Jaunpur News : कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर कोटेदार संघ ने किया प्रदर्शन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कोटेदार संघ ने कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि अन्य राज्यों की तरह यूपी में भी प्रति क्विंटल कमीशन बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी तीन सूत्रीय मांगों को ज्ञापन कोटेदार संघ ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। संघ के अध्यक्ष महेंद्र यादव का कहना है कि यूपी में कोटेदारों को प्रति क्विंटल मात्र 10 रुपये का लाभांश मिलता है, जो अन्य राज्यों की तुलना में बहुत कम है। हरियाणा, गोवा और केरल में कोटेदारों को प्रति क्विंटल 200 रुपये दिए जाते हैं, जबकि गुजरात में न्यूनतम 20,000 रुपये मासिक आय गारंटी दी जा रही है। संघ ने चेतावनी दी कि यदि कमीशन बढ़ाने की मांग पूरी नहीं की गई, तो 5 फरवरी को समस्त राशन विक्रेता लखनऊ के जवाहर भवन का घेराव करेंगे और खाद्य आयुक्त को ज्ञापन देंगे। संघ ने इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन पर डालते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान हरसू सिंह, महेंद्र यादव, वीरेंद्र दुबे सहित कई कोटेदार मौजूद रहे।