Jaunpur News : रामलीला समिति ने की स्वीकृत नक्शा निरस्त करने एवं अवैध निर्माण कार्य ध्वस्त कराने की मांग | Naya Savera Network
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। नगर में श्री रामलीला समिति ने रामलीला मैदान पर अवैध कब्जे पर निर्माण कराने का आरोप लगाया गया है। समिति का आरोप है कि उक्त भू-भाग पर राजस्व विभाग ने नक्शा पास कर दिया जबकि उक्त मामला अदालत में विचाराधीन है और अदालत ने इस पर स्थगनादेश भी दिया है। तहसीलदार से मुलाकात कर समिति के पदाधिकारियों ने आपत्ति दर्ज कराते हुये तत्काल नक्शा निरस्त करते हुए निर्माण कार्य को ध्वस्त कराने की मांग किया।
तहसीलदार आशीष सिंह से शुक्रवार को श्री रामलीला समिति के संरक्षकगण और अध्यक्ष संदीप जायसवाल के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारीगण मिलने पहुंचे। उन्हें एसडीएम को संबोधित प्रार्थना पत्र सौंपा। प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते 28 नवंबर को समिति के पदाधिकारियों ने रामलीला मैदान स्थित मेला क्षेत्र में न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद हो रहे अवैध निर्माण के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र दिया था। इसके बावजूद निर्माण कार्य युद्धस्तर पर रात-दिन जारी है।
पदाधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण करा रहे पक्ष ने अवैध तरीके से तथ्यों को छिपाते हुए उक्त भू-भाग पर हो रहे निर्माण का नक्शा भी पास करा लिया है। इससे समिति के सदस्यों, पदाधिकारियों समेत नगर की जनता में भारी आक्रोश है। निर्माण कार्य जारी रहने की सूचना बीते 10 दिसंबर को भी दी गई लेकिन अभी भी निर्माण कार्य जारी है। समिति ने तत्काल प्रभाव से स्वीकृत नक्शे को निरस्त करने और अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त कराने की मांग की जिसमें संरक्षक श्री रामलीला समिति सीताराम अग्रहरि, अमरनाथ गुप्ता, शिवकुमार अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, मंडल अध्यक्ष भाजपा शाहगंज चिंताहरण शर्मा, घनश्याम जायसवाल, संदीप साहू, मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा धीरज पाटिल, कमलेश अग्रहरि, कालीचरण जायसवाल, उमेश चंद जायसवाल, अर्पित जायसवाल, मोहम्मद अब्बास, सर्वेश चौरसिया, श्रवण अग्रहरी, विक्की कुमार, अजेंद्र अग्रहरि, शुभम केसरवानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News