Jaunpur News : मदरसा इमानिया नासिरिया में तीन दिवसीय फातिमी मजलिस आयोजित | Naya Savera Network


जौनपुर। बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी मदरसा इमानिया नासिरिया में तीन दिवसीय फातिमी मजलिस का आयोजन हुआ। 4, 5 और 6 दिसंबर को मदरसा नासिरिया में मजलिसों का सिलसिला शुरू होगा जिसमें देश भर से आये विद्वान और धार्मिक लोग पैगंबर मुहम्मद स.अ.व. की इकलौती बेटी के जीवन पर विस्तार से चर्चा करेंगे। पहले दिन की मजलिस मौलाना जफर अली अकबरपुर, मौलाना मुहम्मद मेंहदी आजमगढ़, मौलाना कमर हसनैन दिल्ली, मौलाना जाफर अली रिजवी छौलस, दूसरे दिन की मजलिस मौलाना मोहम्मद हुसैन हुसैनी मुजफ्फरनगर, मौलाना हाफिज मोहम्मद रजा दिल्ली, मौलाना तहकीक हुसैन गुजरात, मौलाना मोहम्मद कमर नकवी बंगलौर, तीसरे दिन की मजलिस मौलाना नदीम रजा फैजाबाद, मौलाना इमाम हैदर दिल्ली, मौलाना कर्रार हैदर मौलाई मुजफ्फरनगर और आखरी दिन की आखरी मजलिस को प्रोग्राम के कनवीनर व मदरसा ईमानिया नासिरिया के प्रिंसिपल मौलाना महफूज़ूल हसन खान संबोधित करेंगे। मजलिस के बाद जनाब ऐ फातमा जहरा स0 का ताबूत निकलेगा जिसकी मोमनीन ज्यारत करेंगे।
दिल्ली से आये मौलाना सैयद कमर हसनैन ने पहले दिन की तीसरी मजलिस को संबोधित करते हुए कहा कि मानवता को बचाने के लिए शहजादी फातिमा के शब्दों को विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि शहजादी फातमा ने कहा जिसके पास बुद्धि नहीं उसका कोई धर्म नहीं। इस्लाम से पहले के युग में ज्ञान और तर्क का विरोध था, हर जगह अज्ञानता का अंधकार था, मानवता अज्ञानता की चक्की में पिस रही थी, उस समय के लोगों ने तर्क को अपना सबसे बड़ा दुश्मन घोषित कर दिया था, इसीलिए वे लड़कियों को जिंदा दफना देते थे, इसीलिए शहजादी फातिमा ने पहले ही घोषणा कर दी है कि इस्लाम बेवाकूफों और मूर्खों का धर्म नहीं है।
इस्लाम बुद्धिजीवियों का धर्म है। मनुष्य में सभी गुण बुद्धि पर आधारित हैं, सभी अच्छाइयाँ बुद्धि के कारण हैं, इसीलिए कुरान भी बुद्धि और ज्ञान की बात करता है। जब कोई व्यक्ति धर्म को समझे बिना धार्मिक बन जाता है या धार्मिक बनने की कोशिश करता है तो परिणामस्वरूप वह व्यक्ति या तो आतंकवादी बन जाता है या अख़बारी या मलंगी बन जाता है। जब वह आतंकवादी बन जाएगा तो हत्या करेगा, बस्तियां नष्ट करेगा और मानवता का खून करेगा।
जब अखबारी और मलंगी बनेगा तो अजीब सी हरकत करेगा और लोगों को भी और खुद को भी मूर्ख बनाएंगे और धर्म का मजाक उड़ाएगा, इसीलिए इस्लाम इन चीजों की इजाजत नहीं देता है और यही बात पैगम्बर मोहम्मद साहब की इकलौती बेटी शहजादी फातिमा ने सभी इंसानों से कहा। आप सभी तर्क का इस्तेमाल करो और जब तर्क होगा तो इंसानों को सच्चाई और सही का पता चल जाएगा अन्यथा बिना तर्क के धर्म अधूरा है।
इस संबंध में कार्यक्रम संयोजक और मदरसा इमानिया नासिरिया के प्रधानाचार्य मौलाना महफूज़ूल हसन खान ने कहा कि यह कार्यक्रम लगभग बीस वर्षो पुराना है और इसमें जौनपुर शहर और जौनपुर के बाहर के शिया मुसलमान बहुत ज्यादा संख्या में भाग लेते हैं।
कार्यक्रम का संचालन मौला सैयद आबिद रजा ने किया। इस अवसर पर मदरसा प्रबंधक अहमद जहां खान एडवोकेट, मौलाना मुहम्मद मुस्तफा इस्लामी, मौलाना फजल अब्बास, मौलाना मुहम्मद जाफर, मौलाना मोहम्मद यूसुफ खान, मौलाना नजफ अली, मौलाना मुबाशेर हुसैन, मौलाना उरूज हैदर, शोएब जैदी, मिशकुरुल हसन शाजान तमाम लोग मौजूद रहे।

*RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Enjoy a Variety of Activities, Entertainment, & Celebrate Special Occasions with Delicious Indian, South Indian, Italion, North Indian Chinese Dishes, Mocktails, & More | Swimming Pool & Open Garden, Outdoor Garden With Umbrella For Dining, Delicious Food & Luxurious Style| Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें