Jaunpur News : एकलव्य वनवासी छात्रावास आजमगढ़ को जौनपुर इकाई ने लिया गोद | Naya Savera Network
जौनपुर। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के जनपद इकाई का प्रतिनिधिमण्डल आजमगढ़ में चल रहे वनवासी बच्चों के छात्रावास का भ्रमण किया। सेवा समर्पण संस्थान जौनपुर के जिला मन्त्री मानिक चन्द्र सेठ, सामाजिक समरसता प्रमुख एवं भारत विकास परिषद जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष अतुल जायसवाल तथा भारत विकास परिषद जौनपुर के सेवा प्रकल्प प्रमुख एवं कार्यकारिणी सदस्य अवधेश गिरी आदि ने छात्रावास का अवलोकन किया। आजमगढ़ इकाई के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन श्रीवास्तव, प्रान्त मुसहर प्रकल्प प्रमुख सिंहासन यादव एडवोकेट, कोषाध्यक्ष सुरेश बरनवाल, क्षेत्रीय पदाधिकारी ब्रजवासी पूरी, छात्रावास प्रमुख राजनाथ सहित बच्चों ने स्वागत किया। विभिन्न जनपदों से आये वनवासी बच्चे जो आजमगढ़ में अध्ययनरत है, उनसे वर्तालाप किया गया। निजामाबाद में मुसहर बस्ती का भ्रमण किया गया। प्रतिनिधिमण्डल ने छात्रावास को यथा शक्ति गोद लेने का संकल्प लिया और उसके परम्मत, रंगाई आदि के लिये सहायतार्थ आश्वासन दिया। क्षेत्रीय पदाधिकारी ब्रजवासी पुरी से आग्रह किया गया कि कुछ वनवासी बच्चों के लिये जौनपुर में भी एक छात्रावास की स्थापना की जाय और संगठन कार्य को गति प्रदान किया जाय।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News