Jaunpur News : विद्युत विभाग ने निकाली जागरूकता रैली | Naya Savera Network
- लोगों को एक मुस्त समाधान योजना के बारे में दी जानकारी
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर में बिजली बिल बकाएदारों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मुफ्त समाधान योजना को लेकर जागरूकता रैली आयोजित की गई। यह रैली एसडीओ आदित्य मार्कण्डेय की अध्यक्षता में निकाली गई। रैली पावर हाउस से होते हुए नगर भ्रमण के साथ तहसील में पहुंची इस दौरान उपभोक्ताओं को बैनर, पोस्टर और अनाउंसमेंट के माध्यम से योजना की जानकारी दी गई। इस योजना का उद्देश्य बिजली बिल बकायादारों को राहत प्रदान करना है। खासकर उन उपभोक्ताओं के लिए जिनका बकाया 5,000 रुपए तक है। ऐसे उपभोक्ताओं को 100% ब्याज की छूट दी जाएगी। योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता आसान किस्तों में भुगतान कर सकते हैं।
तहसील परिसर में उपस्थित लोगों को एसडीओ ने बताया कि बकाया बिल का भुगतान तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण 15 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक, द्वितीय चरण 1 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक व तृतीय चरण 17 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक। उन्होंने बताया कि सरकार की यह योजना सभी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बहुत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि 5000 रुपए तक के बकायादार उपभोक्ताओं के लिए यह योजना ब्याज में 100% छूट का प्रावधान करती है। सभी उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ उठाना चाहिए। रैली जेई अभिषेक केसरवानी, मंगला प्रसाद सहित सभी क्षेत्रों के लाइनमैन व विद्युतकर्मी उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News