Jaunpur News : उत्तर प्रदेश में तेल घानी बोर्ड की स्थापना शीघ्र: रविकरण साहू | Naya Savera Network
- दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री का जौनपुर आगमन पर तेली समाज के लोगों ने किया जोरदार स्वागत
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मध्य प्रदेश शासन के दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री एवं तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू का जनपद आगमन पर स्थानीय डाक बंगले पर तेली समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित समाज के लोगों से अपने वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बनारस से अयोध्या यात्रा के दौरान जौनपुर बीच का जनपद है जहां समाज के लोगों की स्थिति से अवगत होने के लिए मैंने अपने यात्रा के दौरान जौनपुर प्रवास का कार्यक्रम रखा।
उत्तर प्रदेश में तेलघानी बोर्ड की स्थापना को लेकर समाज के लोगों द्वारा लगातार मांग उठाई जा रही है। इस सिलसिले में मेरे द्वारा भी उत्तर प्रदेश शासन से मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश में भी तेल घानी बोर्ड की स्थापना हो जिसके लिए शासन स्तर पर शीघ्र ही तेल घानी बोर्ड की स्थापना करने हेतु हमें आश्वस्त किया गया है। आज जनपद जौनपुर आगमन पर मैं यहां के तेली समाज के लोगों का विशेष आभारी हूं जिन्होंने मेरे अल्पकालिक सूचना पर मेरा यह भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर जौनपुर साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, अखिल भारतीय तेली महासभा के संस्थापक/राष्ट्रीय संयोजक यशवन्त गुप्ता, सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, धर्मशाला समिति अध्यक्ष अरविंद बैंकर, शिवकुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता एडवोकेट, उद्योग व्यापार मंडल युवा महामंत्री योगेश साहू, शेखर साहू, प्यारे लाल गुप्ता, महेंद्र साहू खुटहन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News